Menu
blogid : 4118 postid : 78

समाचार पत्रों में छपते विज्ञापन लुटते लोग,बंद होगा क्या यह गोरखधंधा?

vatsalya
vatsalya
  • 123 Posts
  • 98 Comments

दैनिक जागरण जैसे न्यूज़ पेपर में प्रतिदिन छपते विज्ञापन जिसमें घर बैठे कमाए १५,०००/-से ३०,०००/-एस ऍम एस करके और चार पाँच मोबाईल नंबर दिए जाते है बढती मंहगाई और बढती बेरोजगारी इस और सहजता से आकर्षित करती है फ़ोन पर लड़की बताती है प्रतिदिन आपको सौ एस ऍम एस करने होगे दस रुपे एक एस ऍम एस का मिलेगा सप्ताह में पाँच दिन काम करना होगा इस तरह महीने में २०,०००/-आप कमा सकते है अब मधुर आवाज में लड़की कहेगी ५,०००/-आपको बैंक में जमा करने होगे और एस ऍम एस से नाम और अकाउंट नंबर दिया जायेगा उक्त राशी जमा करने के बाद वही लड़की कहेगी आपको ५,०००/-और जमा करना होगा यह आपको दिए जाने वाले मोबाईल के लिए है पहले की राशी पंजीयन शुल्क थी आपके दस हजार जमा करने के बाद आपको १०,०००/- और जमा करने के लिए कहा जायेगा यह कह कर की आपको जो नोकिया का मोबाईल दिया जा रहा है उसकी कीमत बहुत अधिक है और आपके राशी जमा करते ही लड़का आपके घर आकर किट दे कर जायेगा और आपका काम शुरू हो जायेगा दस बचाने के लिए दस और जमा किये जाते है फिर पता चलता है कि अब तो १५,०००/- जमा करने होगें लैपटाप के लिये इस तरह यह गोरखधंधा जोरों पर है दोबारा फ़ोन नहीं उठते और भूलवश उठ भी गया तो आवाज जानकर काट दिया जाता है/हजारो कि तादात में लोग धोखाधडी का शिकार हो रहे है एक ओर jagrukta और भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए आन्दोलन तथा प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मिडिया बढ़ चढ़ कर आपने चैनल और पेपर का प्रचार-प्रसार के लिए नित्य नई-नई एस्कीम से जनमानस को दिग्भ्रमित करते है क्या इनसे निजात भोले भाले लोगो को मिलेगी या यूँ ही छले जाते रहेगें/ और समाचार पात्र कहता है वो इनका पता नहीं बता सकता है इसी तरह बैंक कहता है वो अकाउट का विवरण नहीं दे सकता इसके लिए पहले अफ आई.आर करनी होगी और पुलिस का हाल तो सब जानते ही है कैसे निपटा जाये सुझाव सादर आमंत्रित है/

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh