Menu
blogid : 4118 postid : 68

जुग-जुग जियो हमारे भैय्याजी

vatsalya
vatsalya
  • 123 Posts
  • 98 Comments

भैय्याजी, एक ऐसा व्यक्तित्व जो देखने में एकदम सीधे-सादे सफ़ेद धोती कुरते के साथ सात्विक और सरल जीवन जीने वाले संत/ दिल्ली जैसे महानगर में एक संस्कारवान और समृद्ध परिवार में जन्मने वाले संजय गुप्ता अपनी सी.ए.की शिक्षा पूरी करने के उपरांत पूज्या दीदी माँ जी से एक यात्रा के दौरान मिलने का सुअवसर प्राप्त होता हैं और वो महान क्षण ही बना पूज्या दीदी माँ जी के सपनों को यथार्थ की धरा तैयार करने के संकल्पवान संजय गुप्ता से हम सबके श्रद्धेय भैय्याजी और वात्सल्य के बच्चों के प्यारे बापूजी होने का/भैय्याजी का २४ जून को जन्मदिवस है जिसे परमशाक्तिपीठ और वात्सल्य ग्राम “निष्ठा-दिवस” के रूप में मनाता हैं/हम सबके प्रेरणास्रोत निष्ठा और समर्पण की मिसाल आदरणीय भैय्याजी को जन्म-दिन की हजारों-लाखों बधाई हमारे वात्सल्य की urmil जी जो भावों को शब्दों के काव्य में डुबोंकर हम सब का रसास्वादन कराती हैं और हम सब परमानन्द के सागर में गोते लगाते है उन्हीं के शब्दों में हम सब के भाव है निहित-
फूलों के झुरमुट से एक चेहरा सामने आया,हमने देखा तो संजय भैय्याजी को सामने पाया/
आपका महान व्यक्तित्व तो वात्सल्य के प्राण है,वह संस्कारिक वात्सल्य की आत्मा महान है/
आइये,उस देवी स्वरूप माँ को बधाई देते है,जिसने ऐसा लाल धरती की गोद में अर्पण किया/
संस्कारों व् त्याग की इस मूरत को,एक महान और वात्सल्य भरा जीवन दिया/
ईश से प्राथना है यह मजबूत नीव सलामत रहे,इनकी ही छाया में वात्सल्य फले-फूले/
जन्मदिन की लाखों दुआएं स्वीकार हो,भैय्याजी इस धरा पर आप अवतरित बार-बार हैं/
भैय्याजी आपसे बढकर कौन हमारा अपना है,चाँद-तारों तक जियो नन्हों के सरताज/
हमसब बधाई देते हैं आपको आज,शांति के देवता सबका सहारा है/
हमारे भैय्याजी सारे विश्व को बहुत प्यारे है,shant,ख़ामोशी में मुस्कराहट भी तो इक प्राण है/
भैय्याजी आपके आदर्श बहुत महान है,निष्ठा के देवता निष्ठा की पताका फहराते हैं/
तभी तो इस दिन को हम निष्ठा-दिवस के रूप में मानते है,नन्हें सारा दिन आपको यादकरते है/
बड़े प्यार से सब पापा-पापा करते है,नन्हों के पापा आपको बधाई स्वीकार हो/
यह दिन आपके जीवन में बार-बार हो/

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh