Menu
blogid : 4118 postid : 18

दीदी माँ के सपनों का वनवासी भारत

vatsalya
vatsalya
  • 123 Posts
  • 98 Comments

पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा जी केवल एक संत नहीं है,एक विचारक मात्र नहीं है वे तो स्वयं एक विचारधारा है देश के कोने-कोने में अध्यात्म और राष्ट्र भक्ति की अलख जगाने के पुनीत अभियान की साधना में तल्लीन है उन्ही के श्री मुख से जाने उनके सपनों का भारत …………………दूर-दूर मीलों तक शहरी सभ्यता की चकाचौंध से अनजान वनवासी बंधुओं की अपने जीवन के प्रति मस्ती आशचर्यचकित करती है/दो जून की रोटी की जुगाड़ में दिन भर हाड़तोड़ मेहनत करने वाले इन वन बंधुओं की har शाम एक अवर्णीय आनंद लेकर आती है जब उनके पेरों में नृत्य उतरता है/अपने भाग्य और ईश्वर से कोई शिकायत नहीं……..तथा कथित सभ्य जगत से कोई शिकवा भी नहीं……..बस अपनी ही मस्ती में मस्त इन वनवासियों का वह नैसर्गिक आनंद भावविभोर करता है/अपने देशाटन के दौर में मैनें देश के एक बहुत बड़े वनवासी भाग का दर्शन किया है/इसके पहले महानगरों में रहने वालों संभ्रांत लोगों से यह सुना करती थी कि ये आदिवासी क्रूर लुटेरे होते हैलेकिन जब मै इन दूरस्थ और घने वनों से घिरे वनवासी प्रदेशों मै गईतो इनकी सरलता,सहजता और भोलापन देखकर मेरा मन मंत्रमुग्ध हो गया/अपने धर्म और संस्कृति के प्रति समर्पित उनकी निष्ठा ने मुझे भावविभोर कर दियालेकिन सभ्य मने जाने वाले जगत कि उनके प्रति उपेक्षा देखकर मेरा मन रो पड़ा/जीवन की मुलभुत जरूरतों के लिए तरसते हमारे समाज के एक बड़े हिस्से की दुर्दशा ने मुझे भीतर तक हिला दिया था/ मै क्या कर सकती थी?मेरे साथी और साधन दोनों ही सिमित थे/ अपना भरी मन लेकर मै उन वन्य प्रदेशों से वापिस जरुर लौटी लेकिन मन मै कहीं न कहीं आशा का एक दीप टिमटिमाता रहा कि कभी न कभी ईश्वर कि krapa से मेरे साथीऔर साधन दोनों कि संख्या मै वृद्धी होगी और मै इन अभावग्रस्त वनवासी बंधुओं के लिए कुछ न कुछ अवश्य कर पाऊँगी/परमेश्वर कि अपर कृपा,मेरे गुरुदेव के आशीर्वाद,विश्वभर के बंधुओं के अनमोल सहयोग और अपने कर्मठ साथिओं की टोली के साथ मेरा यह स्वप्न सार्थक होने जा रहा है/ अभावग्रस्त वनवासी बेटियों की निःशुल्क शिक्षा को समर्पित परम शक्ति पीठ,ओमकारेश्वर मध्यप्रदेश का यह केंद्र “श्री समविद गुरूकुलम कन्या विधालय”ने कार्य करना आरंभ कर दिया है/ भारत के प्राचीन जीवन मूल्यों के साथ शिक्षा का यह अनूठा तालमेल वनवासी बेटियों के जीवन को निश्चित रूप से विकास के पथ पर अग्रसर करेगा/मुझे अपने उन सारे सहयोगी साथियों पर गर्व है जिन्होनें एस ज्ञान यज्ञ में अपने सहयोग की आहुतियाँ समर्पित की हैं/ वनवासी बेटियों के संस्कार पूर्ण शिक्षण के लिए संकल्पित परम शक्ति पीठ का यह केंद्र देश के लिय होनहार प्रतिभाओं का निर्माण कर सकेगा,इसी विश्वाश के साथ एस केंद्र का शुभारम्भ कर रहे हैं/
शिरोमणि-सम्पूर्णा
वात्सल्य

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh